कविता गर्ग
मुंबई। हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाते नजर आये हैं। दरअसल कोरोना काल में फिल्म जगत का काम-काज पूरी तरह से बंद रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें सोशल मीडिया पर छाये रहे हैं। इतना ही नहीं नोरा फातेही हो या फिर सनी लियोनी ये सभी कलाकार सोशल मीडिय पर अपनी अलग पहचान बनाते दिख रहे हैं। अगर बात नोरा फातेही और सनी लियोनी की जाये तो दोनों एक्ट्रेस का क्रेज सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है। दोनों एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटो और वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच अलग पहचान बना चुके हैं। लोग इनके फोटो और वीडियो देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी फिल्म जगत भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाता दिख रहा है। हाल ही में मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है। जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने इस डांस वीडियो में शानदार नजर आ रही है। मोनिलसा के इस शानदार प्रदर्शन के लोग कायल हो गए है। उन्होंने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना डाली है।
इस गाने के बोल की बात की जाये तो इसमें कहा गया है बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फसाई मम्मी कसम मैं तो गया Die और दफा 302 मुझे लगवाई… लोग मोनालिसा की इस शानदार डांस के लिए खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिस ने कहा है कि ‘मैं बहुत समय से इस गाने पर डांस करना चाहती थी औऱ आखिरकार वो मौका आ ही गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.