बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

कौशाम्बी: विद्यालय में कक्षा-9 की परीक्षा हुई सम्पन्न

कौशाम्बी। जिला कौशाम्बी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है। कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा में कुल 6 सीट रिक्त थी। जिसके लिए 389 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें 225 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए हैं और 164 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को छोड़ दिया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा अबकी बार रजिस्ट्रेशन में दोगुनी वृद्धि हुई है। जिसका श्रेय उन्होंने जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है।
बता दें कि पहले परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से होना था लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर रखते हुए उसे एक घंटा बढ़ाकर 11 बजे से करवाया गया जिसमें सभी कक्ष निरीक्षक नवोदय विद्यालय से न होकर श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा एवं जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज सरसवां के ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। सभी छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय परिसर में प्रवेश से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया था परीक्षा में सभी बच्चे अपने पास सेनेटाइजर लिए तथा मास्क लगाए हुए दिखे। नवोदय विद्यालय के आस पास किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह परीक्षा खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमार , श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा के उप प्रधानाचार्य की मौजूदगी में कराई गई। प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र जी ने बताया है कि यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करते हुए प्रत्येक कक्ष में 20 बच्चों की जगह पर 12 बच्चों की बैठक व्यवस्था 33 कमरों में की गई थी।
सियाराम सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...