शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

8वें दिन भी फीता बांधकर कर्मचारियो का प्रदर्शन

सन्दीप मिश्र  

रायबरेली। राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर रायबरेली में 8 वे दिन कर्मचारियो ने किया प्रदर्शन परिषद के जिला मंत्री राजकुमार ने बताया कि करोना महामारी में लगातार जनता की सेवा करने वाले कर्मचारियो के मांगो पर माननीय मुख्य सचिव से हुए समझौतों पर अभी तक शासनादेश जारी नही हुआ है। जिससे कर्मचारियो में आक्रोश ब्याप्त है। कर्मचारियो के भत्ते बन्द किये गये गए डीए फ्रीज किये गये है। परिषद माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश से अनुरोध करता है कि कर्मचारियो के 27 सूत्रीय मांगपत्र पर /पूर्व में हुए समझौतों पर सहानभूति पूर्वक विचार कर जल्द से जल्द शासनादेश जारी करने की कृपा करें। जिससे समस्त कर्मचारी सौहारदपुरक सरकारी कार्यो का सम्पादन कर सकें तथा अपने बच्चों का लालन पालन शिक्षा की ब्यवस्था भी कर सके उक्त प्रदर्सन में मुख्य रूपस्वास्थ्य विभाग ,परिवहन विभाग सिचाई विभाग समाज कल्याण विभाग वन विभाग के कर्मचारियो के द्वाराकिया जा रहा हैआलोक वाजपेई....
ड्राज कुमार, संजयमधेशिया, आर पी कनौजिया अवधेश सिंह, अनिता, सुमन राजीव, चतुर्वेदी चंद्रकेश, मायापति मोहन, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अमरेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, भीष्म सिंह, देवकी नंदन वर्मा, सरोजनी तिवारी, रूबी मौर्या, सपना सचान, रंजना मौर्या, पूजा यादव, आलोक वर्मा, चेतना वर्मा, रत्नम तिवारी, अंशिका सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...