अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर एवं जनपदीय टीम-बी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोरियर कम्पनी की गाड़ियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए ब्लूडार्ट कोरियर कम्पनी के करोड़ों के सामान की रोकी डकैती, गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से घटना घटित करने में प्रयुक्त महिन्द्रा एक्सयूवी कार बरामद। राजेन्द्र दसांह पत्रु देवीराम निवासी नां. 1100 तुलसी दनकेतन थान। साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तहरीर पर एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया। ब्लूडाटट कम्पनी का माल लेकर
अपनी आयशर केन्ट्र DL 1LAB 2767 को लेकर दिल्ली से बरेली जा रहा था। थाना कस्ब बाबूगढ के पास हाईवे पर अज्ञात बदमाशों द्वार ब्लूडाटट कम्पनी की गाडी को अपने कब्जे में लेकर डाईवर को बदमाशों ने अपनी गाडी में डालकर ले गये। आगे चलकर थान क्षेत्र गढमक्तुेश्वर में हाईवे के पास मंडी रोड पर खडी गाडी क ताल तोडक कर गाडी में रखे सम्मान को इधऱ-उधऱ
कर के पलट रहे थे मौके पर एवां डाईवर को नहर के पास ग्राम अठसैनी के पास छोडकर भाग गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापड़ द्वार जनपदीय टीम-बी व थान पुलिस की टीम गठित की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। घटन में प्रयुक्त महेन्द्र एक्सयूवी-300 कार नांं. DL 14 CE 7786 रांग लाल को बरामद किया गया है।
अभयुक्तगण का नाम पिता: 1. रितेश कुमार पत्रु स्व0 वकील ठाकुर उम्र करीब24 वर्ष म0न0139 शालीमार साउथ दिल्ली। 2.पंकज उर्फ राहुल पांचाल पत्रु ऋषिपाल पांचाल थान गोकुल पुरी दिल्ली...
3.महेन्द्र कुमार पत्रु विजय पाल सिह थान बसन्द्त कुंज साउथ दिल्ली... 4. मनीष कुमार पत्रु स्वः वकील ठाकुर निवासी भागलपुर बिहार... 5. दीपक पत्रु स्व. अमर सिंह शिकारपुर, बुलंदशहर। 6. मोंटी पंचाल पुत्र राम पाल सिंह पंचायत निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.