रविवार, 14 फ़रवरी 2021

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कार सवार 6 दोस्तों की मौत
हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है। दरअसल जानकारी के मुताबिक कार से कुछ लोग लखनऊ से बालाजी के दर्शन के लिए निकले थे। लेक‍िन कुछ ऐसा हुआ की सभी लोगों की मौत हो गई। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक रात को करीब 1 बजे भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ और इस दौरान कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा काफी भयानक था। बताया जा रहा है सभी फंसी डेड बॉडी को कार की बॉडी को काटकर न‍िकालना पड़ा।
यह हादसा कन्नौज ज‍िले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ बताया जा रहा है। मिली खबर के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार-शन‍िवार की दरम‍ियानी रात करीब 1 बजे हुआ। इस हादसे में 6 दोस्तों की मौत हुई है। जो अपनी इको स्पोर्ट कार से लखनऊ से बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उनके जाते समय कार चला रहे शख्स की नींद लग गई। नींद आने की वजह से इको स्पोर्ट गाड़ी नंबर यूपी 32 एलटी 8086 खड़े ट्रक में घुस गई। इस दौरान गाड़ी भी तेज रफ्तार में थी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
देखते ही दखते कार में सवार सभी 6 लोग मारे गए। कार में सवार दोस्तों के नाम प्रमोद यादव, सत्यभान, मोहित पाल, सोनू यादव, ज्ञानेंद्र बताए जा रहे हैं। वहीं 6 में से एक अभी अज्ञात कहा जा रहा है। आपको बता दें कि मृतकों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया गया लेकिन एक्सीडेंट के बाद सभी की मौत मौके पर हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...