कौशाम्बी। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के अधिवक्ताओं के चुनाव का मतदान 19 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ। जनपद के लाइब्रेरी हॉल में सुबह से मतदान शुरू हुआ। देर शाम तक 690 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। मतदान शांतिप्रिय तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। मतदान के बाद 20 फरवरी को मतगणना होगी। मतदान को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें और मतगणना के दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के मनु देव त्रिपाठी शिव कुमार पांडेय रमेश कुमार पांडेय राकेश कुमार जयसवाल सहित 4 दावेदार है। महामंत्री पद पर तुषार तिवारी उर्फ मोनू कृष्ण कुमार यादव अजय कुमार पांडेय गोपाल जी शुक्ला पुरुषोत्तम लाल गुप्ता दावेदार है। कोषाध्यक्ष पद पर शशि प्रताप तिवारी अरविंद प्रताप सिंह और अनिल तिवारी दावेदार हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ता दावेदार है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पाँच अधिवक्ता दावेदार है।संयुक्त प्रशासन मंत्री पद पर दो दावेदार संयुक्त प्रकाशन मंत्री पद पर तीन दावेदार और संयुक्त पुस्तकालय मंत्री पद पर दो दावेदारों के बीच चुनाव होना है। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी में 780 अधिवक्ता मतदाता है। जिनमें आज 690 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। उपाध्यक्ष के दो पद पर फजले अरब खान और अजय सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वरिष्ठ सदस्य के 6 पद और कनिष्ठ सदस्य के छह पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
सुशील केशरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.