रविवार, 14 फ़रवरी 2021

अपहरण: 6 वर्ष के मासूम 8 घंटे में बरामद किया

पंकज कुमार   
एटा। थाना रिजोर पुलिस तथा जनपदीय स्वाट एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर किडनैपर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किएंं। छः वर्षीय मासूम अपहृत बालक आठ घंटे के अंदर सकुशल बरामद, एटा पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर परिजनों एवं आमजन ने जताया संतोष, एटा पुलिस को मिली सराहना... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना रिजोर पुलिस द्वारा थाना रिजोर पर पंजीकृत 20/21 धारा 364 भादंवि में फरार चल रहे शातिर किडनैपर विपन को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। सियाराम पुत्र दानसाय ग्राम हसन कुलीपुर उर्फ गिलोदिया थाना रिजोर जनपद एटा द्वारा थाना रिजोर पर इस आशय की सूचना दी गई कि वादी के ही गाँव के विपन कुमार पुत्र भूपाल सिह व भूपाल सिंह पुत्र असर्फीलाल से वर्ष 2020 में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इसकी शिकायत थाना रिजोर पर की गयी तो थाना रिजोर पुलिस द्वारा विपन कुमार का चालान कर जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद से ही ये लोग वादी से दुश्मनी मानने लगे थे। 13 दिनांक को समय करीब शाम को 06.30 बजे वादी का नाती निखिल पुत्र उमाशंकर उम्र करीब 9 वर्ष वादी के गाँव के पास बने ट्यूबवेल के पास खेल रहा था। तभी विपन कुमार पुत्र भूपाल सिंह, भूपाल सिंह पुत्र असर्फीलाल आये और वादी के नाती निखिल को हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करके ले गये हैं। परिवारीजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं कोई पता नही चला है। इस सूचना पर थाना रिजोर पर 20/2021 धारा 364 भादंवि बनाम विपन तथा भूपाल सिंह पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रिजोर को निर्देशित किया गया साथ ही जनपदीय स्वाट एवं सर्विलांस टीम को अपेक्षित सहयोग हेतु लगाया गया। दिनांक 13.02.2021 को थाना रिजोर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त सर्च आपरेशन चलाकर मुखबिर की सूचना पर अपहृत बालक निखिल को ग्राम गिलौंदिया के बाहर जंगलों से अभियुक्तों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद समय करीब रात्रि 02.05 बजे सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...