जानिए यूपी में कब से शुरू होगी कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई , सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैरियरताज़ा राष्ट्रीय शिक्षा देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात अब नियंत्रण में है। इसके कारण, अब ज्यादातर ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। कई राज्यों ने पहले ही कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल खोले दिए थे। कोरोना का असर राज्य में कम होते देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल खोलने का निर्देश भी नए सिरे से जारी कर दिया है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश...
यूपी के योगी सरकार स्कूलों को पुराने ढर्रे पर लाने स्टूडेंट की ऑफलाइन शिक्षा की तैयारी में जुट गई है।मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी ने कोविड अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में 10 दिन में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सीएम ने मंगलवार को इन कक्षाओं के संचालन के लिए अधिकारियों को आंकलन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री का रुख देखकर माना जा रहा है कि 12 फरवरी से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खुल जाएंगे।
नवंबर से शुरू हुईं थी, क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण 15 मार्च 2020 से प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। कक्षा 9 से 12 तक का संचालन नवंबर 2020 से शुरू हो गया था।
हर स्थिति के आंकलन के बाद हो कक्षाओं का संचालन-योगी...
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि सभी जगह की स्थिति का पूरी तरह से आंकलन होने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए। हर जिले में कोविड के हालातों का ध्यान रखते हुए पढ़ाई शुरू कराई जाए। इसी के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए।
अभिभावकों और बच्चों ने जताई खुशी...
सीएम योगी के स्कूल खुलने के निर्देश के बाद अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों पर मेंटल प्रेशर बढ़ गया है। बच्चे के लगातार स्क्रीन के सामने बैठे रहने के कारण उनकी भूख और प्यास पर भी असर पड़ा है। वहीं पढ़ाई में भी अपडेटेड कंटेंट न मिलने से बच्चों का बेस कमजोर हो रहा है। जिससे आगामी कक्षाओं में प्रमोट होने पर भी उनका बेस कहीं ना कहीं कमजोर रह जाएगा। स्कूल खुलने की खबर से बच्चों में काफी उत्साह है। इस मामले पर बच्चों का कहना है। कि ऑनलाइन कॉन्सेप्ट उनको अच्छी तरह से समझ नहीं आते हैं। स्कूल में पहुंचकर टीचरों से अपने डाउट क्लियर करने में आसानी रहती थी। बच्चों का कहना है। कि ऑनलाइन पढ़ाई में एग्जाम के दौरान कई समस्याएं आती हैं।
अभी तीन घंटे के लिए ही संचालित की जाएंगी कक्षाएं
सभी बोर्ड के स्कूलों में 6 से आठ तक की क्लासेज अभी तीन घंटे के लिए ही संचालित की जाएंगी। सभी स्कूलों में सुबह दस बजे से 1 बजे तक क्लास लगाई जाएंगी।इसे लेकर सभी स्कूलों को तैयारियां करने को कहा गया है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति भी ली जाएगी माना जा रहा है कि सीएम के निर्देश के बाद जल्दी ही छोटी क्लास के स्टूडेंट भी स्कूल जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए सरकार को बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.