शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

पिता पर अपनी ही 5 बेटियों के शोषण का आरोप

पंकज कपूर 
कालाढूंगी। कोटाबाग ब्लाक के सुदूरवर्ती पटवारी क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी ही 5 बेटियों के शोषण का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला कोई और नही बल्कि स्वयं बेटियां ही हैं। इनमें से एक बालिग है और शेष 4 नाबालिग। सबसे बडी बहन ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है जबकि 4 छोटी बहनों का मानसिक शोषण किया जा रहा था। कल शाम महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी उन्हें लेकर कालाढूंगी पुलिस थाने पहुंचीं। हालांकि घटना स्थल पटवारी पुलिस के कार्य क्षेत्र में आता है। पुलिस ने पांचों बेटियों के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज की है। प्रताडना से तंग आकर गुरूवार की सभी बहनें घर से भाग निकलीं। रात जंगल में बिताने के बाद वे कल कालाढूंगी पहुंचीं। और यहां से अमिता लोहनी के साथ थाने पहुंचीं।लडकियों ने बताया कि उन्होंने पिता की शिकायत अपनी मां से भी की थी, लेकिन उसने भी पिता से कुछ नहीं कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...