शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

51,031.39 की नई ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को 51,031.39 की नई ऊंचाई पर खुला। तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 417 अंकों की तेजी के साथ 51,031 के स्तर पर खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक चढ़कर 14,968.95 से अपने कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 15,005 के ऑल टाईम हाई पर पहुंचा। वहीं सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, एशियन पेंट्स समेत अधिकतर स्टॉक्स हरे निशान पर थे। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, आईटी, और मेटल को छोड़ बैंक, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक जैसे सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है।
गुरुवार का हाल। सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 359 अंक और चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। आईटीसी, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त से बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 50,687.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। बाद में सेंसेक्स 358.54 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,614.29 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.71 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने 14,913.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।
रसातल से 51 हजारी तक ऐसे पहुंचा सेंसेक्स
मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था।
पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था। जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया।
नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...