शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

50 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ज्वैलर्स लूटकाण्ड से सम्बन्धित 50 हजार रू0 का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चर्चित ज्वैलर्स लूटकाण्ड से संबंधित 50 हजार रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त सलमान खान पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी गोवरधनपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के रोडवेज बसअड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से लूट के एक जोड़ी बाली व एक जोड़ी झाला पिले धातु के बरामद किये गये। बरामद माल के संबंध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह सामान मैने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 07/01/21 को श्याम बिहारी गली प्रतापगढ़ से लूटा था। जो सामान मुझे मिला था। उसका कुछ हिस्सा मैने बेच दिया व उसी पैसे से अपना खर्च चला रहा था। यह उसी में से बचा सामान है। घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 21/21 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूर्व में उक्त अभियोग से संबंधित 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...