मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

चोरी करने वाले अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार अंतर राज्य चोरों को गिरफ्तार किया। जनपद टीम बी धर्मेन्द्र सिंह व सिकंदर गेट चौकी प्रभारी सरवन गौतम के नेतृत्व में उस वक्त टीम को कामयाबी मिली। जिस वक्त निजामपुर कट के पास चेकिंग करते हुए एक कैंटर से पुलिस को लूट किया गया, सामान बरामद हुआ। इस गैंग का सरगना विनोद खन्ना अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क किनारे खड़े व ढाबे पर खड़े ट्रकों से उसके बराबर में कैंटर लगाकर चोरी किया करता था। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से काफी मात्रा में सामान बरामद किया इस संदर्भ में पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़ वैभव कुमार ने बताया कि यह लोग काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त तौसीफ पुत्र अब्दुल्ला निवासी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, राहत पुत्र जफर निवासी लोनी, गाजियाबाद, खालिद पुत्र उम्मेद अजराड़ा जनपद मेरठ , बिलाल पुत्र अबरार अजराड़ा जनपद मेरठ के निवासी हैं। इन पर पूर्व में भी मुकदमे चल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...