बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

40 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार किए

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने चेकिग के दौरान टिम्बर कारोबारी से मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को मंगलवार सुबह खन्ना नगर कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 तमंचा और 2 कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए लखीमपुर खीरी से खरीदी थी मोबाइल की सिम। क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 03 फरवरी 2021 को लोनी-गाजियाबाद मार्ग स्थित लक्ष्मी टिम्बर स्टोर संचालक विनोद कुमार गुप्ता के मोबाइल फोन पर काल कर बदमाशों ने 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कर मामले का पर्दाफाश करने के लिए चार टीम का गठन किया था। 

जांच में मोबाइल नंबर के लखीमपुर खीरी स्थित मोबाइल की दुकान से फर्जी आइडी से खरीदे जाने का पता चला। जिस पर पुलिस ने 14 फरवरी को फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले दुकानदार समेत तीन आरोपितों(दिवाकर, अवनीश, हारून) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने खन्ना नगर कालोनी कट के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पवन और खुर्शीद निवासी खन्ना नगर कालोनी बताए।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पवन ने बताया कि वह टिम्बर कारोबारी की दुकान के सामने वाले घर में गाड़ी चलाता था। जिसके कारण टिम्बर कारोबारी के यहाँ उठना बैठना हो गया। साथ ही कारोबारी के व्यापार और लेन देन के बारे में जानकारी भी मिल गई। नौकरी छूटने पर उसने अपने साथी की सहायता से कारोबारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। जिस पर खुर्शीद और पवन ने लखीमपुर खीरी पहुँच कर फर्जी आइडी की सहायता से मोबाइल सिम खरीदा। बाद में दोनों ने कारोबारी को तीन, चार, छह और आठ फरवरी को चार बार फोन कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...