बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

तंवर की फेसबुक लाइव में मिलीं 400 शिकायतें

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता की शिकायतों को सुना। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच चले इस लाइव कार्यक्रम में गाज़ियाबाद के 4.4 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। गाज़ियाबाद नगर निगम और “गाज़ियाबाद 365" द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह में एक बार किया जाता है। फेसबुक लाइव की यह दूसरी कड़ी थी। नगर आयुक्त ने प्रोग्राम की शुरुआत में पहले फेसबुक लाइव प्रोग्राम में मिली शिकायतों की स्थिति से जनता को अवगत कराया। पिछले सप्ताह मिली शिकायतों में से 70% शिकायतों का या तो निस्तारण कर दिया गया है या फिर उन पर काम चल रहा है। महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए नियमानुसार बजट की व्यवस्था की जा रही है। आज बुधवार को आयोजित लाइव प्रोग्राम में नगर आयुक्त को 400 से भी अधिक शिकायतें मिलीं। ज़्यादातर शिकायतें कूड़ा निस्तारण, सड़क की मरम्मत और खराब स्ट्रीट लाइटों से संबन्धित थी। कूड़ा निस्तारण से संबन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने जनता का भी सहयोग मांगा।  उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के इतनी बड़ी समस्या का समाधान संभव नहीं है। एमएस तंवर ने कहा कि जल्द ही गाज़ियाबाद नगर निगम का सॉलिड वेस्ट प्लांट काम करना शुरू कर देगा उसके बाद अधिकतर समस्याएंं हल हो जाएंगी। सड़कों की मरम्मत के विषय में नगर आयुक्त ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार सर्दियों के मौसम में सड़क निर्माण का काम बंद किया जाता है। इसकी वजह से बहुत से क्षेत्रों में समस्याएं आ रहीं हैं। मार्च माह के मध्य में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहतर होने लगती है। उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। स्ट्रीट लाइटों के विषय में मिली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथा संभव निस्तारण किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...