रोशन कुमार
गाज़ियाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस ने कृष्णा विहार इलाके में स्थित बिजली की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से मिक्सर-जूसर, टीवी-रिमोट व एलइडी बल्ब भी बरामद हुए हैं।
पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी थाना लोनी, दूसरे ने अमन पुत्र राजेश निवासी थाना टीला मोड़ और तीसरे ने छोटू पुत्र सतीश निवासी थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद बताया हैं।आपको बताते चलें कि गत् 16 जनवरी को कृष्णा विहार स्थित एक बिजली की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसमें दुकान में रक्खा बिजली का सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके चलते थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया था तथा अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी।
आपको बता दें कि इसी कड़ी में थाना टीला मोड़ पुलिस ने सोमवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर सामुदायिक भवन के पास कोयल एनक्लेव से बिजली दुकान में चोरी करने वाले तीनों चोरों को गिरफ़्तार कर लिया हैं,,जिनके पास से एक मिक्सर-जूसर, छह टीवी-रिमोट व सात एलईडी बल्ब भी बरामद हुए हैं। थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.