सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

चरस के साथ 3 नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार

बहराइच। जिले के सुजौली पुलिस व एसएसबी 70वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 18.5 किग्रा चरस के साथ तीन नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बरामद चरस की कीमत लगभग 54 करोड़ रुपया आंकी गई है। बताया गया कि यह चरस नेपाल से लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने भारतीय नेपाली करेंसी, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार बताया गया कि बीती रात ग्राम फकीरीपुरी अन्तर्गत बेलघटवा नाला पुल के पास चेकिंग के दौरान यह तस्कर पकड़े गये हैं।पुलिस ने बताया कि तीनों तस्कर किसी साधन से हरिद्वार उत्तराखंड जाने की फिराक में थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...