किसान आंदोलन में तीन और किसानों की मौत, हरियाणा के थे तीनों किसान
राणा ओबराय
चंडीगढ़। किसान आंदोलन में शामिल तीन और किसान ने अपनी जान गंवा दी है। तीनों ही किसान हरियाणा के रहने वाले थे। एक किसान रोहतक जिले का, दूसरा किसान झज्जर और तीसरा किसान पानीपत जिले का था।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के बैंसी गांव का रहने वाला किसान दीपक आंदोलन में लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा था और ट्राली से लकड़ी उतार रहा था। इस दौरान अचानक दीपक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिस कारण शरीर पर गहरी चोट लग गई। इलाज के दौरान मौत हो गई है।
5 फरवरी को भी लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा था और ट्राली से लकड़ी उतार रहा था। इस दौरान अचानक दीपक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिस कारण शरीर पर गहरी चोट लग गई। आसपास के किसानों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में तीन दिन इलाज चलने के बाद आज दीपक ने दम तोड़ दिया।
दूसरा मृतक किसान बिजेंद्र छारा गांव का रहने वाला था। औ पहले दिन से किसान आंदोलन में आंदोलनकारी किसानों की सेवा कर रहा था। किसानों ने बताया कि मृतक बिजेन्द्र हंसमुख और सरल स्वभाव का धनी था। मृतक बिजेन्द्र गांव में अपनी एक एकड़ जमीन पर खेती से गुजारा करता था। किसानों ने बताया कि आज गांव छारा में किसान मिलकर अपने शहीद किसान को अंतिम विदाई देंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.