रोहतक। रोहतक के पीजीआई में कोरोना की वैक्सीन के प्रति हेल्थ केयर वर्कर्स अब गंभीरता से टीका लगवाने आगे आ रहे हैं। कल 387 हेल्थ केयर वर्कर्स ने टीका लगवाया। दो दिन में रिकॉर्ड 872 वर्कर्स ने टीका लगवाया है। वहीं देर शाम पहली बार साइड इफेक्ट को लेकर एक बड़ी खबर भी पीजीआई से आई है। 31 हेल्य केयर वर्कर्स साइड इफेक्ट के चलते इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हुए हैं। इन वर्कर्स में अधिकांश सिक्योरिटी गार्ड, बेयरर, स्वीपर व अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इमरजेंसी में पहुंचे वर्कर्स ने चिकित्सकों को सिर में तेज दर्द रहना, लगातार उल्टियां आना, शरीर में बुखार रहने और इंजेक्शन लगने वाली जगह पर तेज दर्द की शिकायत गिनाईं। चिकित्सकों ने रूम नंबर पांच में वर्कर्स को दवाएं देकर तीन घंटे मॉनीटरिंग में रखा। कल शाम को सात बजे के करीब चार कर्मचारी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी लेकर इलाज कराने पहुंचे। चिकित्सकों ने देर शाम तक उन्हें मॉनीटरिंग में रखा। एईएफआई के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. आरबी जैन ने दावा किया कि वैक्सीन की डोज लगने के बाद माइल्ड साइड इफेक्ट का असर 24 से 48 घंटे तक रह सकता है। 18 जनवरी से अब तक वैक्सीन लगने के बाद एक भी मेजर साइड इफेक्ट का केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सभी 31 केस वैक्सीन के साइड इफेक्ट के सामान्य लक्षण थे। वर्कर्स को वैक्सीन से पीछे नहीं हटना चाहिए। कर्मचारी कुलदीप ने बताया कि मंगलवार को उसने को-वैक्सीन की डोज लगवाई थी। इसके दो घंटे बाद से उसे दिक्कत महसूस होने लगी। बुधवार को उसकी ड्यूटी वार्ड नंबर 26 में लगी थी। ड्यूटी के दौरान सिर में तेज दर्द, उल्टियां और बुखार आने लगा। साथी कर्मचारियों की मदद से वो शाम को इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा। सफाई कर्मचारी मोहिनी ने बताया कि वो बुधवार दोपहर दो बजे वैक्सीन लगवाने के बाद ड्यूटी पर थी। शाम चार बजे के बाद उसे बुखार, उल्टियां, सिर में तेज दर्द शुरू हो गया। इमरजेंसी विभाग में मौजूद चिकित्सक को जाकर परेशानी बताई। जिस पर डॉक्टर ने उसे रूम नंबर 5 में भर्ती कर लिया। देर शाम तक उसे इमरजेंसी विभाग में उसे मॉनीटरिंग में रखा गया। महिला सुरक्षा कर्मी कौशल्या ने बताया कि उसे सोमवार को वैक्सीन की डोज लगवाई थी। इसके बाद से उसे तेज घबराहट, बुखार आना, बदन दर्द शुरू हो गया। बुधवार को उसकी ड्यूटी इमरजेंसी के रूम नंबर 11 में थी। ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होना शुरू हो गई। इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए पहुंची। प्राथमिक जांचें करने के बाद चिकित्सकों ने इमरजेंसी विभाग में भर्ती कर लिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.