अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के मीनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला कन्हैया पुरा में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त झगड़ा अत्याअधिक बढ़ गया। पैसों को लेकर आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दौरान लोगों में गोली चलने की अफवाह फेल गयी। लेकिन जब इस बारे में जांच की गई तो ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई। इस दौरान महिलाओं में पुलिस से हाथापाई भी की तथा पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया गया। गनीमत रही, कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों दुकानदारों में पैसों को लेकर यह झगड़ा हुआ है। इन दोनों का पहले से पैसे का लेन देन चल रहा था और एक पकक्ष का ज्वेलरी बॉक्स का काम करता हैं और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करता हैं। उन्होंने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.