कौशांबी। तहसील सिराथू अंतर्गत आज₹10 के स्टांप के लिए दो लोगों में भयंकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार संजय पांडे बदला हुआ। नाम थूलबुला निवासी तहसील सिराथू मे स्टांप विक्रेता प्रिंस के यहां स्टांप लेने के लिए गए स्टांप विक्रेता ने नोटरी और मोहार लगाने के बाद संजय से तीस रुपए मांगे इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। धीरे धीरे बहस मारपीट में परिवर्तित हुई। पास में बैठे वकीलों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया स्टांप विक्रेता आरोप लगा रहा है कि39 हजार रूपए मेरा गिर गया जो की उसको संजय ने लिया है। अब स्टांप विक्रेता की बातो में कितनी सच्चाई है। यह तो आने वाला वक्त बताए गा जानकारी के अनुसार मामला पुलिस में भी जाने की सम्भावना दीख रही है।
अनुराग द्विवेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.