बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस मित्र के 260 सदस्यों को माघ मेला के पुलिस लाइन में सम्मानित
किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस मित्र के 260 सदस्यों के इस कार्य की सराहना की गयी और उनके द्वारा बताया गया, कि ये बड़े गर्व की बात है। हमारे जवानों द्वारा अपने ड्यूटी के साथ-साथ ये सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वो दिन दूर नही जब ये मुहीम पुरे देश में कार्य कर एक इतिहास बनायेगी और आने वाले समय में बहुत बड़े पैमाने पर कार्य करेगी। इस अवसर पर महिलाओं के रक्तदान करने के इस महान कार्य की प्रशंसा की गयी। इस क्षेत्र में महिलाओं का आना देश के लिए मिशाल है। इस अवसर पर डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पुलिस मित्र के इस कार्य की सराहना की गई एवं यह भी बताया गया, कि पुलिस मित्र द्वारा चलाई गई। इस मुहिम में बढ़कर हिस्सा ले और इसको और अधिक बढ़ाये। उक्त अवसर पर एसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्र, एसपी सिटी दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शुभम तोडी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं पुलिस मित्र के सदस्यों द्वारा तस्वीर/माल्यर्पण एवं साल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया। ततपश्चात पुलिस मित्र पर बनी लघु फिल्म रक्त दिखाई गयी। जो रक्तदान के प्रति जागरूकता पर आधारित थी एवं राष्ट्रगान गाया गया। ततपश्चात फ़िल्म शूट करने वाली टीम को सम्मनित भी किया गया। इसी क्रम में 21 जवानों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना काल मे रक्तदान कर लोगो की जान बचाई और इसके साथ वर्ष भर लगातार रक्तदान करने वाले आगरा से सचिन कौशिक, लखनऊ से कुलदीप किशोर तिवारी, कानपुर से सागर पोरवाल, वाराणसी से प्रदीप इसरानी , राजेश सिंह और अमन कबीर, सोनभद्र से दिलीप दुबे, एंटी क्राइम से शैलेन्द्र, मात्र स्नेह फाउंडेशन से डॉ नागेंद्र, सरस्वती सामाजिक संस्थान से कुँवर तिवारी और सन्तोष तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, आनंद साहू शुरुआत संस्था के अभिषेक, अवधेश निषाद, प्रवीण, विकास, सहित 260 सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.