अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर आटे-प्याज की बोरियां ले जा रही एक गाड़ी का आरटीओ ने 20 हजार का चालान कर दिया। यह बात टीकरी बॉर्डर तक पहुंच गई। रोषस्वरूप किसान सोमवार को आरटीओ कार्यालय का घेराव करेंगे। जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू के गांव पिचानवा निवासी राकेश का चालान काटा गया है।
राकेश ने बताया कि वह पेशे से किसान है। तीन फरवरी को वह किसानों के समर्थन में सुबह करीब पांच बजे अपने साथी हरपाल, महेश, जगदीश और चरण सिंह के साथ पिकअप गाड़ी में टीकरी बॉर्डर के लिए निकला था। उस दौरान गाड़ी में उसने प्याज और आटे की दो-दो बोरियां लाद लीं। राकेश ने बताया कि उस दिन सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह हिसार जिंदल पुल के पास पहुंचे तो यहां वह चाय पीने रुके। इस दौरान आरटीओ की गाड़ी उनके पास आकर रुकी। इसमें से आरटीओ डॉ. सुनील कुमार ने उनसे कागजात मांगे। राकेश के अनुसार गाड़ी के सभी कागजात आरटीओ को चेक करवाए। इनमें से आरटीओ ने उसका लाइसेंस व आरसी अपने पास रख ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.