शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

दुर्घटना: खाई में सूमों गिरी, 2 की मौत 6 घायल

श्रीराम मौर्य 
नई दिल्ली/देहरादून। दिल्ली से द्वाराहाट जा रही एक टाटा सूमो गोल्ड रामनगर भतरौजखान मार्ग पर मछोड़ से करीब दो किमी पहले चौड़ीघट्टी निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा सूमो संख्या यूके 07 टीबी 3445 सुबह करीब 5.30 बजे चौड़ीघट्टी व मछोड़ के बीच में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तारादत्त भट्ट पुत्र शंकर दत्त भट्ट उम्र 51 वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट व शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि किरन भट्ट पत्नी प्रमोद भट्ट उम्र 33 वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, प्रमोद भट्ट पुत्र बंशीधर भट्ट उम्र 37 वर्ष वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, करन भट्ट पुत्र प्रमोद भट्ट उम्र 5 वर्ष वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, लक्ष्मी बिष्ट पत्नी शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत उम्र 58 वर्ष दुर्घटना मैं घायल हुए हैं, जिन्हें थानाध्यक्ष भतरोजखान व उनकी टीम द्वारा ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान ले जाया गया। जहां से उन्हें रानीखेत रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रमोद भट्ट व उनका परिवार पूजा कार्यक्रम के लिए दिल्ली से द्वाराहाट जा रहे थे, जानकारी के अनुसार वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे को उखाड़ते हुवे वाहन 20 मीटर गहरी खाई मैं जा गिरा, घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...