बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

टूलकिट मामले में 1 और नाम, कनाडा से कैनेक्शन

अब टूलकिट मामले में एक और नाम आया सामने, मिला कनाडा कनेक्शन
ओटावा। क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद टूलकिट मामले में कई जानकारियां सामने आई हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक एम. धालीवाल की करीबी कनाडा की रहने वाली अनिता लाल भी टूलकिट मामले में एक अहम किरदार है। अनीता लाल वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर और पॉइटिक जस्टिस फाउंडेशन की को-फाउंडर है। टूलकिट को तैयार करने में अनीता लाल भी शामिल थी।
खबर के अनुसार जूम मीटिंग में शामिल होने वाले कई लोगों ने अपनी पहचान छुपा रखी थी या तो कोई और आईडी बना रखी थी। ताकि पहचाने जान जाएं। कनाडा की रहने वाली पुनीत नाम की महिला और निकिता भी पहली बार इंस्ट्राग्राम चेट्स और पैरेटऑन मेल के जरिये मिले थे। 6 दिसम्बर को जो ग्रुप बनाया गया था। उसका नाम इंटरनेशनल फार्मर्स स्ट्राइक था। इसके अलावा बताया कि 20 जनवरी से 27 जनवरी तक शांतुनु टीकरी बॉर्डर पर मौजूद था। जिसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। शांतुनु किसान आंदोलन में शामिल हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...