बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। प्रयागराज द्वारा जनमानस में कोविड-19 टीकाकरण और स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे अभियान केध अंतर्गत शनिवार को विभाग के शिविर में लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की उपस्थित दर्शकों द्वराा खूब सराहना की गयी। लखनऊ से आये सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किये गये हास्य, व्यंग्य के कार्यक्रम में दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन तालियाँ बजाकर किया। दूरदर्शन आकाशवाणी के मशहूर नक्कारावादक सलाम ने अपनी प्रस्तुति से कला प्रेमियों का मन मोह लिया। प्रयागराज की स्मृति शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों तथा गणेश तथा शिव वंदना पर लखनऊ के कलाकार उत्तम कुमार के नृत्य प्रदर्शन का भी लोगों ने भरपूर स्वागत किया। वाराणसी से आये लोकगीत तथा बिरहा कलाकारों के दल कन्हैया लाल यादव एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की भी दर्शकों द्वारा सराहना की गयी। विशेष रूप से लोक गायक कन्हैया लाल यादव और लोक गायिका अनीता राव द्वारा प्रस्तुत किये गये गीतों पर विभाग के शिविर में तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। कोविड-19 से बचना-बचाना है बात मान लो, सबको टीका है। लगवाना मेरी बात मान लो’ गीत जब प्रस्तुत किया गया तो बिना मास्क लगाये दर्शकों द्वारा अपनी नाक और मुँह को गमछा और रूमाल से ढ़क लिया गया। कार्यक्रम में मौजूद विभाग के उपनिदेशकआरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि प्रतिदिन 12 बजे के बाद से शिविर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से आये हुए कलाकारों द्वारा मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का यह सिलसिला 27 फरवरी तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने फिर कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और इसका प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण कराना जरूरी है। विभाग के कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय से आये संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल सहित बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.