बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय (उ.म.रे) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया गया एवं आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि सभी इसके प्रति जागरूक हो एवं टीका अवश्य लगवाएं। इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ-साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अन्य 6 अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक (गोपनीय) श्री मोहनलाल, निरीक्षक (लिपिक) मो. हामिद खान, निरीक्षक (लिपिक) विमला दीपक, सहायक उ.नि (लिपिक) बृज किशोर रावत, छविनाथ राय(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), विजेंद्र यादव (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), द्वारा भी टीका लगवाया गया। आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जो फ्रंटलाइन वर्कर थे उसमें से एक पुलिस विभाग भी है।आज रेंज कार्यालय प्रयागराज से 7 लोगों का केंद्रीय चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद सभी का अनुभव रहा कि टीके से किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं है। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित एवं चिकित्सक की देख-रेख में है। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित है एवं 1 व्यक्ति 1 सिरिंज के नियम का पालन किया जा रहा है। यह टीका तभी प्रभावी होगा जब सभी लोग इस टीके की दोनो खुराक लेगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक चिकित्सकों द्वारा निगरानी कमरे में रोका जाता है। आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया कि सफलतापूर्वक टीका लगवाने के बाद सभी लोगो मे उत्साह है। पुलिसकर्मियों द्वारा जिस प्रकार से पूरी तन्मयता के साथ कोरोना काल मे मेहनत की गयी वो सराहनीय है। टीका लगवाने के बाद भी अभी खुद को बचा कर रखना है और मास्क/सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना है। जिससे अपने साथ-साथ अपने सम्पर्क में आने वाले लोगो को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं तथा इस टीके के सम्बंध में जो भी अफवाह/भ्रांतियां प्रचारित की जा रही है वो सर्वथा गलत है। उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, क्योंकि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीकाकरण शासन द्वारा निःशुल्क एवं चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में अधिकाधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। ताकि हम सभी अपने/अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.