कोरोना के बीच प्रशासन का बड़ा फैसला, 15 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में लगातार पांच दिन से कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक बनी हुई है। वहीं संक्रमण के नए मामले चौथे दिन भी 16 हजार से अधिक रहे। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख एक हजार 266 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 113 लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या एक लाख 57 हजार 51 हो गई है। बुधवार से रविवार तक हर दिन मृतकों की संख्या 100 से अधिक रही है। बुधवार को यह आंकड़ा 104, गुरुवार को 138, शुक्रवार को 120 और शनिवार को 113 लोगों की मौत हुई थी। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुणे में 15 मार्च तक स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,752 नए मामले आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो ग है। और 11,718 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 75 हजार 169 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,921 बढ़कर 1.64 लाख से अधिक हो गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 97.10 रह गई है। और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.48 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.