सोमालिया में भीषण बम विस्फोट, खुफिया एजेंसी प्रमुख सहित 12 सैनिकों की मौत
मोगादिशु। सोमालिया के मध्य में धुसामरीब शहर में भीषण बम विस्फोट में खुफिया एजेंसी के प्रमुख सहित कम से कम 12 सैनिकों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये। धुसामरीब के बाहर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया। जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई। मृतकों में खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दिरशीद अब्दुनुर भी शामिल हैं। अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। और आगे की जांच की जा रही है। देश भर के नेता सोमवार को होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए शहर में एकत्रित हुए हैं। ऐसे समय में यह विस्फोट होने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है। इससे एक सप्ताह पहले अल-शबाब के आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजधानी मोगादिशु के एक होटल में घुसकर पांच लोगों की हत्या कर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.