शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

देश में कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आए

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.08 करोड़ से अधिक हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,02,591 हो गए। एक दिन में 120 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,823 पर पहुंच गई। मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.16 प्रतिशत है और महामारी से मौत की दर 1.43 प्रतिशत है। वर्तमान में देश में 1,51,460 मरीज उपचाराधीन हैं। आंकड़ों के अनुसार, ये संक्रमण के कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 4 फरवरी तक 19,99,31,795 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से बृहस्पतिवार को 7,15,776 नमूनों की जांच की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...