मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

यूपी में शुरू हुई बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड की शैक्षणिक सत्र 2020-21 की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें घोषित हो चुकी है। परीक्षा 2 चरणों में होगी। पहले चरण में 10 मंडलों के 39 जिलों में 10,58,617 परीक्षार्थी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देंगे। बोर्ड ने पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 7,505 परीक्षक नियुक्त किए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए परीक्षकों के नियुक्ति पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालयों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। नियुक्ति पत्र को अलग से भी जिलों को भेजा जा रहा है।
बोर्ड की ओर से कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा कराने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 21 जनवरी 2021 को बोर्ड ने तारीख घोषित की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-348, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, दिसंबर 01, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष,...