राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा में रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी को लेकर अब जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इस मामले में प्रदेश के 110 से ज्यादा अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रदेश में पिछले तीन सालों में 7ए के तहत हुई रजिस्ट्रियों की जांच की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अब रिपोर्ट राजस्व विभाग के एसीएस को भेजी गई है। इसमें कई तहसीलदारों पर गाज गिर सकती है।एसीएस से रिपोर्ट तैयार होने के बाद फाइनल रिपोर्ट डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तक जा चुकी है जिसमें 55 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर कार्रवाई हो सकती है, जबकि तीन मंडालायुक्तों द्वारा जांच रिपोर्ट एफसीआर दफ्तर तक पहुंची है।
तीन मंडलायुक्तों की रिपोर्ट में 60 से ज्यादा तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और ऑफिस के कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इन पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी की आशंकाओं के चलते प्रदेश के डिप्टी सीएम ने तीन साल के रिकॉर्ड की जांच करने के आदेश दिेये थे, जिसके बाद अब धीरे धीरे सभी जगहों से जांच रिपोर्ट तैयार होकर पहुंच रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.