शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

जिलाबदर सहित 10 शातिर पेशेवर अपराधी अरेस्ट

पंकज कुमार   
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम के सहयोग से गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किए। गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस, गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला जसराम के आगे बने यदुवंशी ढाबे से समय करीब 21.45 बजे गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे। एक जिलाबदर सहित दस शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद 06 अवैध तमंचा, 12 जिंदा कारतूस व 6 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 किलो ग्राम गांजा, 80 लीटर अल्कोहल, एक वेन्यू कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, दो चैन, एक अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग यहां रुककर गांजा तथा शराब की तस्करी तथा लूटपाट की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि हम लोग आसपास के जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इस सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर धारा 147, 148, 149, 307(पु.मु) भा.द.वि, 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 60/62/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल, आशु, वंशु, दीपक, टिंकू, जितेंद्र पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...