गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

भारत में इंग्लैंड के हौसले पस्त, 10 विकेट से जीता मैच

अहमदाबाद। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को धराशाई कर टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में दूसरे दिन भारत ने 145 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के जाल में फंसकर महज 81 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद भारत को जीत के महज 49 रनों का लक्ष्य मिला। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इसे आसानी से पार कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 112 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने अपने स्पिनरों अक्षर पटेल और अश्विन के घातक प्रदर्शन से इंग्लैंड को तीसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मात्र दो दिन के अंदर धूल चटा कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया। भारत ने यह मुकाबला गुरुवार को दूसरे दिन 10 विकेट से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...