1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, हिसार में खाप पंचायत ने किया बड़ा ऐलान
राणा ओबरॉय
नई दिल्ली। देश में इस समय महंगाई से आम जनता को रहता मिलती नहीं दिख रही है। एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी (रसोई गैस) की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब आम जनता की जेब पर एक और बोझ बढ़ने वाला है। कल से 50 से 55 रूपये लीटर मिलने वाला दूध दोगुने दाम यानी 100 रूपये लीटर के हिसाब से मिलने वाला है।
हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। खाप पंचायत ने निर्णय लिया है कि एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचा जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा। गांव वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है कि 100 रूपये लीटर के हिसाब से दूध बेचेंगे। हिसार में खाप पंचायत ने केंद की मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों और बढ़ती ईंधन कीमतों के खिलाफ दूध की दर बढ़ाने का फैसला किया है। पंचायत के लोगों ने शनिवार को कहा कि हमने 100 रुपये / लीटर की दर से दूध देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से सरकार की सहकारी समितियों में दूध बेचने का आग्रह करते हैं।
वहीँ प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिसार में खाप पंचायत ने यह भी कहा है। कि किसान पिछले 3 महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पर सरकार तस से मस नहीं हुई अब हमने यह फैसला किया है। कि डेरी और दूध के केंद्रों को किसान 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेंचेगे। सरकार के रवैयै को देखते हुए यह फैसला किया गया है। साथ में यह भी कहा कि गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। बता दें कि एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दूध 100 रुपये लीटर बेचे जाने का दावा किया जा रहा था।1मार्च_से_दूध_100_लीटर इस हैशटैग के साथ कई लोग ट्वीट कर रहे थें। और यह ट्वीटर पर ट्रेंड भी कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.