सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

1000 स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टीकाकरण हुआ

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, झांसी, और आगरा के रेलवे अस्पतालों और ग्वालियर, ललितपुर, उरई महोबा और बांदा की स्वास्थ्य इकाइयों में कोविड -19 टीकाकरण किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों को राष्ट्र के इस सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए तैयार रखा गया है। 109 डॉक्टरों सहित अब तक उत्तर मध्य रेलवे के 979 प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड -19 टीका लगाया गया है। अब तक टीकाकरण किए गए कुल 979 फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मियों में से 241 को केन्द्रीय अस्पताल प्रयागराज, 204 को रेलवे अस्पताल कानपुर, 56 को रेलवे अस्पताल टूंडला, 258 को रेलवे अस्पताल झांसी और 158 को रेलवे अस्पताल आगरा में जबकि अन्य 62 लोगों को झांसी मण्डल की स्वास्थ्य इकाइयों में टीका लगाया गया है। टीका प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे अस्पताल में 30 मिनट की अवधि के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है और टीकाकरण उपरांत अभी तक कोई प्रतिकूल प्रभाव संज्ञान में नहीं आया है। कोविड-19 टीकाकरण में रेलवे डॉक्टरों की बड़े पैमाने पर भागीदारी जो टीका प्राप्त करने वालों कुल स्वास्थकर्मियों के 10% से अधिक हैं। माध्यम से टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है और उत्तर मध्य रेलवे पर इस महत्वपूर्ण अभियान में तेजी आयी है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...