बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविधालय फाइन आर्ट के छात्रों को प्रयागराज के संगम को दो बड़े मंचों पर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम सर्किट हाउस स्थित NCZCC सभागार में आयोजित "प्रयागराज टैलेंट शो" में सम्मानित किया गया। जिसमें सैंड आर्ट टीम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और टीम मेंबर जोनु प्रजापति,मनोज कुमार और आशीष निषाद को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके आयोजक प्रभाकर तिवारी सर थे। वही दूसरी तरफ वात्सल्य हॉस्पिटल में "वात्सल्य सेवा समिति" के तत्वाधान में वात्सल्य सभागार में आयोजित युवा दिवस के कार्यक्रम में संगम सैंड आर्ट टीम को सम्मानित किया गया। जिसमें वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० कीर्तिका अग्रवाल के द्वारा सैंड आर्ट टीम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम को सॉल पहनकर और सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ० नीरज अग्रवाल(निदेशक वात्सल्य ग्रुप),रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी करुणानंद जी और मुख्य अथिति डॉ०चंद्र प्रकाश (निदेशक अरुंधती वरिष्ठ अनुसंधान पीठ) आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.