बुधवार, 20 जनवरी 2021

शर्लिन ने साजिद पर यौंन शोषण का आरोप लगाया

कविता गर्ग  

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा ने फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया कि साजिद खान ने उनसे मुलाकात के दौरान किस तरह की हरकत की थी। शर्लिन ने बताया कि 6 साल पहले जब वह साजिद खान से मिली थी तो उन्होंने उनके साथ बहुत गंदा व्यवहार किया था। शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ”जब पिता की मौत के कुछ दिनों बाद मैं उनसे मिली अप्रैल, 2015 में मिली तो उन्होंने अपने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर कहा कि इसे फील करो। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं जानती हूं कि प्राइवेट पार्ट कैसा होता है और मेरा उनसे मिलना का उद्देश्य ऐसा करना बिल्कुल भी नहीं है।’ साजिद खान पर इस बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने लगाया है। करिश्मा के मुताबिक साजिद ने जिया को काफी परेशान किया था। गौरतलब है कि बीबीसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान पर बेस्ड एक टीवी प्रोग्राम जारी किया था जिसे सिर्फ युनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में जिया खान की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करिश्मा अपने साथ हुए एक वाकये के बारे में भी बताती हैं। वह कहती हैं कि, “मुझे याद है जब साजिद खान के घर अपनी बड़ी बहन जिया के साथ गई थी। मुझे याद है उस समय मैं सिर्फ 16 साल की थी। मैंने सिर्फ स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ था। साजिद ने मुझे घूरा और कहा कि, ‘ओह इसे सेक्स चाहिए’। उसी समय मेरी बहन जिया खान मेरे बचाव में आ गई थी। उसने कहा, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, तुम ये किस बारे में बात कर रहे हो। इस पर साजिद ने कहा कि, देखो तो वो कैसे बैठी है। इस पर मेरी बहन ने कहा कि नहीं वो मासूम है, वो यंग है उसे अभी ये पता भी नहीं है कि उसे क्या करना चाहिए। इसके बाद थोड़ी ही देर में हम वहां से चले गए थे।एक्ट्रेस जिया खान ने साजिद खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम किया था। करिश्मा ने बताया है, ‘फिल्म का रिहर्सल चल रहा था और साजिद ने जिया से कहा कि वो टॉप और ब्रा उतारें। जिया को समझ नहीं आया कि वो क्या करे। उसने मुझे यह बताते हुए कहा था कि फिल्म अभी तक शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...