गुरुवार, 7 जनवरी 2021

हापुड़ः गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार

अतुल त्यागी 
हापुड़। यह मामला जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी का है। जहां बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा कर ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस और जांच में जुटी। वहीं परिजनों का कहना है कि बीती रात 2 से 3 बजे के बीच ताला तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते चोर आए और घर के अंदर सेफ अलमारी का ताला तोड़कर 1 लाख 22 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोर ले गए। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला। वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है।इससे पहले इतनी बड़ी चोरी आज तक हमारे गांव के अंदर नहीं हुई, अगर बात करते हैं। जनपद की तो जनपद हापुड़ के अंदर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लूट चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं ना कहीं तक पुलिस चोर लुटेरे और बदमाशों को रोकने में नाकाम दिखाई दे रही है। अब देखने वाली बात यह है। क्या चोर लुटेरे बदमाशों के हौसले इसी तरीके से बुलंद रहेंगे या पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...