मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस एक बार फिर से बदमाशों पर भारी पडी है। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करते हुए मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस एक बार फिर से बदमाशों पर भारी पडी है। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करते हुए शहर के नई मंडी क्षेत्र में विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ के घर पडी डकैती का पर्दाफाश कर दिया है। डकैती की इस बडी वारदात को भोपा थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बडी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश के स्थापना दिवस पर विभाग का इकबाल बुलंद किया है। रविवार को पुलिस लाईन के सभागार में हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पाॅश इलाके पटेलनगर में 5 जनवरी को विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ वीके अग्रवाल के घर बदमाशों ने दम्पत्ति को गन पाॅइंट पर लेकर डकैती की बडी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस बदमाशों की इस कारगुजारी को चुनौती के रूप के लेते हुए उसी दिन से इसके खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये थे। पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह व सहायक पुलिस उपाधीक्षक, सदर के पर्यवेक्षण में थाना नई मण्डी क्षेत्र में हुई डकैती के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा थाना कोतवाली नगर एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार कपरवान थाना नई मण्डी तथा जनपद के काईम ब्रान्च प्रभारी संजीव यादव के कुशल नेतृत्व मे टीमों का गठन किया गया। बिते दिन 23 जनवरी को रात के समय थाना कोतवाली नगर पुलिस वहलना चौक पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान अजय कुमार मय क्राइम ब्रान्च की टीम के वहलना चौक पर पहुंचे। कुछ देर बाद मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि 5 जनवरी को थाना नई मण्डी क्षेत्र में विद्युत विभाग के रिटाॅयर्ड एसडीओ के यहां डकैती करने वाले बदमाश डकैती से प्राप्त माल को बेचने के लिए बुढ़ाना मोड बाईपास की तरफ से ऑल्टो कार नं 0 यूपी 15 एडी 0083 से मुजफ्फरनगर आ रहे है, जिनके पास अवैध असलहे भी है। इस सूचना पर समस्त पुलिस टीम मय मुखबिर के काली नदी पुल के पास बुढाना मोड बाईपास की तरफ से आने वाली सडक पर सरकारी गाडियां खडी कर चैकिंग करने लगी। बुढाना बाईपास की तरफ से एक ऑल्टो कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को मोडकर भागने का प्रयास किया गया। परन्तु डिवाईडर होने के कारण गाडी मुड ना सकी। जिसके चलते पुलिस टीम को अपने पास आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।पुलिस टीम ने बदमाशों को दोबारा फायर करने का मौका न देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर घेर - घोटकर उन्हें मौके से पकड लिया। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम पंकज पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, मोनिश पुत्र सईद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, साहिब पुत्र मेहरदीन निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, अहमद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, समीर उर्फ बीबी पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा तथा अजीम पुत्र शफीक निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताये। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, 3 खोखा व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज, 03 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद चैन पीली धातु, 02 जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातु, 02 जोडी ईयररिंग पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, सफेद नग लगे हुए, 01 चैन कॉपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है।03 कंगन पीली धातु जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है। 01 गले की चैन पीली व सफेद धातु जिसमें पीली धातु का पैंडल लगा है। 01 अदद मोबाईल फोन आई - फोन, 01 अदद अल्टो कार रंग सिल्वर बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढा पंकज भोपा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ दर्जनभर से भी अधिक मुकदमें दर्ज है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.