अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोरोना का असर दूसरी चीजों के साथ अब गणतंत्र दिवस पर भी दिखेगा। महामारी के चलते अब की बार गणतंत्र दिवस के जश्न का रंग जेल में भी साधारण ही रहेगा। हर साल उत्साह, उल्लास एवं उमंग से मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस अब की बार सिर्फ ध्वजारोहण तक सीमित रहेगा। कोरोना के चलते इस बार परेड भी नहीं होगी। जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम रहती है। बंदियों में इसको लेकर उत्साह भी रहता है। बंदी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि अब की बार कोरोना संक्रमण चल रहा है।कई बंदी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में जेल प्रशासन पूरा एहतियात बरत रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही सामूहिक कार्यक्रम आयोजित न कराने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही परेड भी नहीं करने का फैसला लिया गया है।इस गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सिर्फ ध्वजारोहण होगा, उसमें सीमित संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों को कोविड गाइलाइन का पालन करना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इधर, जिला जेल में भी यही नियम लागू रहेगा। जिला जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि सामूहिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी। ध्वजारोहरण व भाषण कार्यक्रम ऑनलाइन रहेगा, जो बंदी देख सकेंगे। का कहना है कि कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस पर सामूहिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम पर पूर्णतया रोक रहेगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.