रविवार, 3 जनवरी 2021

मैदानी क्षेत्र में बरसात से किसानों के चेहरे खिलें

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। एनसीआर में जैसे ही बारिश पड़ने लगी। वैसे ही किसानों के चेहरे खेलते हुए नजर आए। हल्की-फुल्की बारिश से गेहूं की फसल हुई सुहानी। इस समय गेहूं की फसल, सरसों की फसल, मटर की फसल व आलू की फसल खेत में आने वाले समय के लिए तैयार हो रही है। जैसे ही बारिश पढ़नी शुरू हुई तो किसानों के चेहरे खिल उठे। इस समय बारिश पड़ना किसानों के लिए अमृत की तरह बहुत लाभदायक बताईं गई है। क्योंकि फसल अभी अपनी तैयारी पर है। उसी तरह बारिश भी अमृत की तरह परस्कर अपना कार्य कर रही है। वहीं किसानों का कहना है। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से होने वाली सभी फसलों में फायदा हो रहा है। अगर ज्यादा पड़ जाती है तो कुछ फसलें इनमे ऐसी हैं जिन्हें नुकसान की आशंका रहती है लेकिन फिलहाल अभी किसी भी फसल को कोई नुकसान की आशंका नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...