बुधवार, 27 जनवरी 2021

देश को कमजोर और तबाह कर रहे मोदी: राहुल

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को कमजोर और तबाह कर रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि पहली बार चीन के सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बैठे हुए हैं। केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नीत यूडीएफ की तरफ से चुनाव प्रचार की वस्तुत: शुरुआत की और प्रदेश में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि इस सरकार की नीतियों के कारण केरल को बहुत नुकसान हुआ है। केरल में आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यूडीएफ के सम्मेलनों में भाग लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आरएसस नफरत फैला रहा है और देश की अर्थव्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए जिम्मेदार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...