मंगलवार, 12 जनवरी 2021

गाजियाबादः अवैध निर्माण पर जीडीए सख्त, मुकदमा

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से पूर्व में तोड़े गए फ्लैट को दोबारा से निर्माण करने की शिकायत पर जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध निर्माण पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए द्वारा लगातार ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे की अगुआई में प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता राजेश कुमार वर्मा ने प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, जीडीए के अवर अभियंता रामेश्वर शर्मा, नरेंद्र मार्केडेय, पवन गुप्ता, जीडीए पुलिस और विजयनगर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्र्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि डूंडाहेड़ा के पास कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में बिल्डर द्वारा अवैध रूप से 4 मंजिला बिल्डिंग में करीब 16 फ्लैट का अवैध रूप से निर्माण करने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करे हुए ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता राजेश वर्मा ने बताया कि बिल्डर को पहले भी नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद बिल्डिंग में निमार्णाधीन फ्लैट को ध्वस्त किया गया था। लेकिन बिल्डर द्वारा दोबारा से रिपेयरिंग कराकर कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण शुरू था। चेतावनी दी गई कि दोबारा निर्माण शुरू किया तो विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराकर ध्वस्त किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...