मंगलवार, 26 जनवरी 2021

गाजियाबादः डीएम अजय शंकर ने ध्वजारोहण किया

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया गया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने राष्ट्रगान में भाग लिया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण में संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर में अपने उद्बोधन में डीएम ने  सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई एवं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस के इतिहास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।

जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के समग्र विकास हेतु कृत संकल्प है और इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे है। लेकिन जनपद स्तर पर जब तक विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता पूर्ण नहीं होंगे  तब तक प्रदेश स्तर पर विकास परिलक्षित नहीं होगा। अत: जनपद स्तर व अन्य निचले स्तर के विकास कार्यों में संलग्न सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहां की हम सब को अपने कर्तव्यों को सेवा भाव से निर्वाह करना होगा। साथ ही आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े  संदीप मिश्र  लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोज...