शनिवार, 9 जनवरी 2021

सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने हनीवेल्स को मैच में हराया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने एनएलसीसी मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हनीवेल्स क्रिकेट क्लब पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले खेलकर 178 रन बनाए। सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने नौ विकेट पर 180 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। जनहित क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की व छह विकेट पर 178 रन का स्कोर निर्धारित 25 ओवर में बनाया। अंकुर धनकड ने 30 गेंद पर चार चैकों व दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रशांत कुमार ने 37 रन बनाए। रविश वर्मा 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शुभम ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स गाजियाबाद के आठ विकेट 99 रन पर ही गिर गए तो उसकी हार निश्चित लगने लगी। संकट की घडी में पुष्पेंद्र दीक्षित ने विकास कुमार 19 रन के साथ नवें विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की। मनीष कुमार नॉट आउट 12 रन के साथ उन्होंने दसवें विकेट के लिए अटूट 28 रन की पार्टनरशिप की जिससे टीम ने 21 गेंद रहते एक विकेट से जीत प्राप्त कर ली। मैन ऑफ द मैच रहे पुष्पेंद्र दीक्षित ने 51 गेंद पर पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन की परी खेली। रविश वर्मा, प्रशांत कुमार व अंकुर धनकड को दो-दो विकेट मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...