अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय विधायक विजयपाल आढ़ती हापुड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर व कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा पर स्कूल की बालिकाओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया। जिससे खुश होकर विधायक जी ने बालिकाओं को 500- 500 रुपये का पुरस्कार बालिकाओं को दिया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राएं द्वारा सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक विजय पाल आढती, नगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के द्वारा विभिन्न विभागों की स्टालों का निरीक्षण किया गया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हापुड़ व नगर पालिका परिषद हापुड चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, व दुग्ध विकास के 2 लाभार्थियों को नंद बाबा पुरस्कार व गोकुल पुरस्कार प्रदान किये गए। स्वयं सहायता समूह में दो समूहों को प्रमाण पत्र दिए गए। श्रम विभाग द्वारा 03 श्रमिकों को चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन मिशन के अंतर्गत एक लाभार्थी अनुज को ₹87000 का चेक मोबाइल रिपेयर की शॉप हेतु प्रदान किया गया। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वार कुम्हार कला हेतु ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिला उद्योग द्वारा लाभार्थियों को टूल किट वितरण किए गए। इसी क्रम में मान्य विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक के द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा सहायक विकास अधिकारी धौलाना ज्ञानेंद्र त्यागी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की दीदी कीर्ति के द्वारा घर घर जाकर लोगों से विद्युत बिल जमा कराने में उत्कर्ष कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, विधायक गढ़ कमल मलिक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, डी डी ओ संजय कुमार, उप निदेशक कृषि विपिन द्विवेदी जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी व अन्य स्वयं सहायता समूह की दीदियां व कॉलेजों के छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीआम जनमानस मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.