पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में एक बगीचे में हुई हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि यह घटना रामनगर के ग्राम गोजानी क्षेत्र की है। हाथी की उम्र लगभग 40 साल के आसपास बताई जा रही है और शनिवार की रात को यह हाथी चोरपानी में बिजरानी क्षेत्र के जंगल से निकलकर आया वहां ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर वहां से भगा दिया था। जिसके बाद यह हाथी गुजानी इलाके में कैलाश तिवारी के बगीचे में जा घुसा। जैसे ही हाथी बगीचे में आया तो बगीचे में चौकीदार झोपड़ी बनाकर बाहर तार डालकर बल्ब जलाया हुआ था। साथ ही आम के इस बगीचे में गेहूं बोये हुए थे जिसमें पानी लगा हुआ था। हाथी बगीचे में घुसा तो उसने अपनी सूट से बल्ब लगे तार को जैसे ही तोड़ा तो नीचे तार टूट कर पानी में जा गिरा और पानी में करंट दौड़ पड़ा जिससे हाथी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान हाथी की चीख सुन ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.