राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पूनम मलिक नौ मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगी। इससे पहले 28 फरवरी को गोद भराई की रस्म निभाई जाएगी। पूनम की शादी गोरछी निवासी सुनील ख्यालिया के साथ होगी। सुनील सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पूनम भी आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले के उमरा गांव की पूनम की शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि उमरा की पूनम ने रियो ओलंपिक-2016 में देश का प्रतिनिधित्व किया था। पूनम मूलरूप से उमरा की रहने वाली हैं, वो दिल्ली और हिसार में हॉकी का अभ्यास कर रही हैं, वहीं पूनम ने अपने गांव से ही हॉकी की शुरुआत की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.