बुधवार, 6 जनवरी 2021

टेस्ट हटाने की खबरों के कारण तनाव पैदा हुआ

सिडनी। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को स्वीकार किया कि ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच का स्थल बदलने की खबरों के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व थोड़ा तनाव बढ़ने वाला था। आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि भारतीय टीम क्वीन्सलैंड प्रांत के स्वास्थ्य संबंधी कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में नहीं खेलना चाहती है। प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मैच के दौरान यहां तक कि अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल सकते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह मसला क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामने रखा जिसके बाद पता चला है कि अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर जैव सुरक्षित वातावरण और टेस्ट मैच में आपस में घुलने मिलने की छूट दे दी गयी है। प्रांत के कुछ राजनीतिज्ञों ने हालांकि इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पेन से जब पूछा गया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच छींटाकशी के अलावा अब तक इस तरह की घटना नहीं होने का क्या कारण है, उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि अब उबाल आने वाला था क्योंकि कुछ चीजें होने जा रही थी। ” उन्होंने कहा, ”यह क्रिकेट की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं होगा बल्कि टीम के अंदर भी इसको लेकर रोष होगा क्योंकि उनकी (भारतीय) तरफ से कई अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि वे चौथा टेस्ट मैच कहां खेलने जा रहे हैं, वे कहां नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए देखते हैं कि आगे क्या होता है। ”पेन ने स्वीकार किया कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड दबाव बनाता है तो ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। पेन से पूछा गया कि क्या वह इस घटनाक्रम से निराश थे, उन्होंने कहा, ”नहीं मैं अंदर से तनाव में नहीं था लेकिन थोड़ी अनिश्चितता है। क्योंकि जब आप यह जानते हैं कि विश्व क्रिकेट के शक्तिशाली बोर्ड भारत की तरफ से बातें सामने आ रही है तो फिर संभावना है कि ऐसा हो सकता है।’ ‘पेन ने कहा कि जहां तक टीम का सवाल है तो यह मायने नहीं रहता कि वह ब्रिस्बेन में खेल रही है या मुंबई में। उन्होंने कहा, ”हमारा ध्यान अभी इस टेस्ट मैच पर है। हम प्रोटोकॉल जानते हैं और समझते हैं कि हमसे क्या उम्मीद की जा रही है। ” पेन ने कहा, ”हम इस सप्ताह के मैच पर ध्यान देंगे और फिर अगले सप्ताह जो कुछ भी होगा उसे स्वीकार करेंगे। हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि टेस्ट मैच कहां होगा और हम इसकी परवाह नहीं करेंगे अगर आप हमें कहो कि यह मुंबई में होगा। हम अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...