शनिवार, 16 जनवरी 2021

बरेली: ट्रक ने मस्जिद के इमाम समेत चार को रौंदा

ट्रक ने मस्जिद के इमाम समेत चार को रौंदा 

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक ट्रक ने मस्जिद के इमाम और उसके चचेरे भाई समेत चार को रौंद दिया जिसमें दो की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने आज यहां कहा कि शुक्रवार रात को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर तीन युवक जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक था। टक्कर के बाद बाइक सवार तीन युवक सड़क पर जा गिरे ,जब तक वह संभल पाते तब तक मस्जिद के इमाम और उसके चचेरे भाई समेत चार लोगों को को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे इमाम और उसके चचेरे भाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने आज यहां कहा कि देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव के पिपरा निवासी आसिफ खान मुरादाबाद की एक मस्जिद में इमाम है। वह शुक्रवार को अपने गांव के लिए आए थे। उन्हें नैनीताल रोड से गांव तक लाने के लिए जावेद खां व इकबाल स्टेशन पहुंच गए। गांव जाते वक्त बाइक इकबाल चला रहा था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे रिछा -जहानाबाद मार्ग पर मिशन अकैडमी स्कूल व पोल्ट्री फार्म के बीच सामने से आती शाकिर की बाइक से टक्कर हो गई। इससे इकबाल खाई में गिर गया और बाकी लोग सड़क पर गिरे। पीछे से आ रहा ट्रक ने रोड पर गिरे घायलों को रौंद दिया। इसमें इमाम आसिफ और जावेद की मौके पर मौत हो गई जबकि इकबाल और दूसरी बाइक पर सवार शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया। ,दोनों को इलाज के लिये बरेली भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...